पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी - 20
Q53. ऐस्किमो अपने घर ‘इग्लू का निर्माण बर्फ से करते हैं। इसका क्या कारण है? (a) बर्फ की दीवारों के बीच मौजूद हवा अन्दर की गरमी को बाहर जाने से रोकती है (b) बर्फ ठण्डी हवा और पानी को अन्दर नहीं आने देता (c) बर्फ मुफ्त में मिलती है, अन्य सामग्री की कीमत अधिक होगी (d) ध्रुवीय क्षेत्रों में केवल बर्फ ही उपलब्ध है उत्तर: (a) Q54. सीढ़ीदार कुएँ अथवा बावली (बावड़ी) से संबंधित निम्नलिखित कुछ कथन दिए गए है : (1) वे जल भंडारण तथा संरक्षण की पारंपरिक व्यवस्था हैं। (2) सामुदायिक दाोत के रूप में उनका प्रयोग होता था। (3) उनका निर्माण मुख्यत: वर्षा-रहित राज्यों में होता है। (4) उनमें केवल संदूषित जल होता है। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? (a) 1, 2 तथा 3 (b) 1 और 2 (C) केवल 1 (d) केवल 4 उत्तर: (a) Q55. विश्व का, 90% से अधिक जीवभार कहाँ है? (a) अलवणजलीय आद्र भूमि में (b) उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में (c) उपरिमृदा में (d) महासागरों में उत्तर: (d) UPSC CDS G.S. I** 2012 Q56. निम्नलिखित में से पारिस्थितिकी तंत्र का कौन सा एक जीवीय संघटक नहीं है? (a) जीवाणु (b) वनस्पति (c) जानवर ...