पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी - 17

1. घास-भूमि क्षेत्र के पारितंत्र की खाद्य शृंखला में सबसे उच्च स्तर के उपभोक्ता होते हैं

 (a) शाकाहारी (b) मांसाहारी (c) जीवाणु (d) मांसाहारी या शाकाहारी Ans: (b)

घास-भूमि क्षेत्र के पारितंत्र की खाद्य शृंखला में सबसे उच्च स्तर के उपभोक्ता मांसाहारी होते है- घास स्थलीय पारिस्थितिक तंत्र में खाद्य शृंखला के जीवधारियों का क्रम घास → टिड्डा → मेढ़क → सर्प → गिद्ध उत्पादक प्राथमिक द्वितीय तृतीय ( मांसाहारी ) उपभोक्ता उपभोक्ता उपभोक्ता नोट: लेकिन इलाहाबाद हाइकोर्ट ने इस प्रश्न का उत्तर (c) माना है।

2. निम्नलिखित में से कौन-सा जैवमंडल का अजैविक घटक नहीं है? (a) प्रोटीन (b) मृदा (c) कवक (d) फॉस्फोरस

Ans: (c) कवक जैवमंडल का अजैविक घटक नहीं है। यह अत्यन्त महत्वपूर्ण जैविक घटक है जो प्राय: उत्पादक (Producers) तथा उपभोक्ताओं के मृत्यु के पश्चात उनके शरीर का अपघटन करते है तथा इनसे निर्मित साधारण पदार्थों द्वारा अपना भोजन एवं ऊर्जा प्राप्त करते हैं। ऐसे निर्जीव पदार्थ जो जीवो को किसी-न किसी रूप में प्रभावित करते है अजैविक घटक कहलाते है। उदाहरण - मृदा‚ हवा‚ जल‚ कार्बनिक पदार्थ (प्रोटीन‚ कार्बोहाइड्रेट) तथा अकार्बनिक पदार्थ (नाइट्रोजन‚ फॉस्फोरस‚ सल्फर) आदि।

3. ‘एगमार्क’ का सम्बन्ध है - (a) गुणवत्ता से (b) पैकेजिंग से (c) संसाधन से (d) उत्पादन से Ans: (a)

एगमार्क का सम्बन्ध गुणवत्ता से है। एगमार्क (AGMARK) एक प्रमाणित चिन्ह है जो भारत में कृषि/खाद्य उत्पादों पदार्थों पर लगाया जाता है। एगमार्क शुद्ध रूप से खाद्य पदार्थों से जुड़ा हुआ प्रमाण चिन्ह है‚ जो खाद्य वस्तुओं की शुद्धता एवं गुणवत्ता को सुनिश्चित करता है। यह भारत सरकार के खाद्य मंत्रालय द्वारा दिया जाता है। इस मार्क के मिल जाने से विक्रेता को अपने उत्पाद की शुद्धता को प्रमाणित करने के लिए मेहनत नही करनी पड़ती। क्रेता इस मार्क को देखकर ही उत्पाद की गुणवत्ता और शुद्धता पर विश्वास कर सकता है।

 4. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का मुख्य स्रोत है (a) ए. टी. पी. (b) सर्य-प्रकाश (c) डी. एन. ए. (d) आर. एन. ए. Ans: (b)

पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का मुख्य स्रोत सूर्य का प्रकाश है। सूर्य का प्रकाश पृथ्वी के पारिस्थितिक तंत्र की ऊर्जा का एक मात्र स्रोत है। यही पृथ्वी पर जीवन को संचालित करता है‚ अत: इसे पारिस्थितिक तन्त्र का प्रेरक बल भी कहते है। सूर्य से प्राप्त ऊर्जा सौर ऊर्जा कहलाती है। इस ऊर्जा की सहायता से हरे पौधे प्रकाश संश्लेषण क्रिया द्वारा भोजन का निर्माण करते है तथा कोशिकीय श्वसन करते है जिसके फलस्वरूप ऊर्जा उत्पन्न होती है। सभी जीवो के लिए सूर्य से आने वाला प्रकाश (सौर ऊर्जा) ही ऊर्जा का अंतिम स्रोत है।

5. भू-पारिस्थितिकीय तंत्र में ऊर्जा का महत्त्वपूर्ण स्रोत (a) सूर्य है। (b) पृथ्वी है। (c) चन्द्रमा है। (d) शुक्र है। Ans: (a)

भू-पारिस्थितिकीय तंत्र में ऊर्जा का महत्त्वपूर्ण स्रोत सूर्य है। सूर्य ऊर्जा का सर्वाधिक व्यापक एवं अपरिमित स्रोत है‚ जो वातावरण में फोटॉन (छोटी-छोटी प्रकाश-तरंग-पेटिकाएं) के रूप में विकिरण ऊर्जा का संचार करता है। सम्भवत: पृथ्वी पर सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण रासायनिक अभिक्रिया प्रकाश-संश्लेषण को माना जा सकता है‚ जो सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में हरे पौधों में होता है। इसलिए‚ सौर ऊर्जा को पृथ्वी पर जीवन का प्रमुख संवाहक माना जाता है।

 6. किसी खाद्य शृंखला में शाकाहारी होते हैं (a) प्राथमिक उत्पादक (b) प्राथमिक उपभोक्ता (c) द्वितीयक उपभोक्ता (d) अपघटनकर्ता Ans: (b)

 किसी खाद्य शृंखला में शाकाहारी प्राथमिक उपभोक्ता होते हैं। उत्पादक हमेशा हरे पौधे होते हैं जो क्लोरोफिल की सहायता से प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के द्वारा भोजन का निर्माण करते हैं। द्वितीयक उपभोक्ता मांसाहारी होते हैं। अपघटन कर्ता सड़े-गले पदार्थों से ऊर्जा प्राप्त करते हैं। जैसे−मृतोपजीवी‚ कवक और जीवाणु

7. जब मोर साँप को खाता है‚ साँप कीड़ों को खाता है और कीड़े हरे पौधों को खाते हैं‚ तो मोर का पोषण तल है (a) प्राथमिक उपभोक्ता (b) अन्तिम अपघटक (c) प्राथमिक अपघटक (d) खाद्य पिरामिड के शीर्ष पर Ans: (d)

जब मोर साँप को खाता है‚ साँप कीड़ों को खाता है और कीड़े हरे पौधों को खाते हैं‚ तो मोर का पोषण तल खाद्य पिरामिड के शीर्ष पर होगा।

8. जब एक जीव लाभ लेता है बगैर दूसरे सहवासी जीव को प्रभावित किये‚ तो कहलाता है (a) परजीवी (b) सहभोजी (c) मृतोपजीवी (d) सहजीवी Ans: (b)

सहभागिता या सहभोजी यह दो विभिन्न जीव-जातियों के बीच एक ऐसी अन्तर्क्रिया (Interact) होती है‚ जिसमें एक जन्तु (Animal) को तो इस सम्बन्ध (Relation) से लाभ (Benefit) होता है किन्तु दूसरे जन्तु को कोई हानि (Loss) नहीं होती है‚ उदाहरणार्थ−गैस्ट्रोपोड (Gastropod) कवच में केकड़ा (Crab) रहता है और कवच के ऊपर समुद्री एनीमोन (Anaemon) चिपकी रहती है। इसी प्रकार शार्क से पैट्रोमाइजोन चिपकी रहती है। ह्वेलों से समुद्री वर्निकल चिपके रहते हैं।

 9. इकोसिस्टम की सही परिभाषा क्या है? (a) परस्पर क्रिया करने वाला जीव समुदाय (b) किसी स्थान का अजीवीय घटक (c) पृथ्वी और वायुमण्डल का क्षेत्र जहाँ जीव रहते हैं (d) जीव समुदाय और उसके वातावरण का सन्तुलित तन्त्र Ans: (d)

पारिस्थितिक तंत्र एक प्राकृतिक इकाई है जिसमें एक क्षेत्र विशेष के सभी जीवधारी अर्थात्‌ पौधे‚ जानवर और अणु-जीव शामिल है जो कि अपने अजैव पर्यावरण के साथ अंतर्क्रिया करके एक सम्पूर्ण जैविक इकाई बनाते हैं। इस प्रकार पारितंत्र अन्योन्याश्रित अवयवों की एक इकाई है जो एक ही आवास को बांटते हैं। पारितंत्र आमतौर पर अनेक खाद्य जाल बनाते हैं जो पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर इन जीवों के अन्योन्याश्रय और ऊर्जा के प्रवाह को दिखाते हैं। जैसे−तालाब‚ वन आदि।

10. जो शाकाहारी जन्तु भोजन के लिए हरे पेड़-पौधों पर निर्भर रहते हैं− (a) प्रथम चरण उपभोक्ता (b) द्वितीय चरण उपभोक्ता (c) तृतीय चरण उपभोक्ता (d) उपभोक्ता Ans: (a)

टिड्डा मेढ़क पौधे → शाकाहारी जन्तु → मांसाहारी जन्तु खाद्य शृंखला में जो सूर्य के प्रकाश में अपने भोजन का निर्माण करता है उसे उत्पादक (Producer) कहते हैं। जैसे−पेड़-पौधे तथा जो जीव इन उत्पादकों से अपना भोजन प्राप्त करते हैं उसे प्रथम श्रेणी का उपभोक्ता कहा जाता है। जैसे− घास परितंत्र में टिड्डा प्राथमिक उपभोक्ता है। जो जीव इन प्रथम श्रेणी के उपभोक्ता से अपना भोजन प्राप्त करते हैं उन्हें द्वितीय श्रेणी के उपभोक्ता कहते हैं।

11. जैविक समुदाय में प्राथमिक उपभोक्ता हैं (a) मांसाहारी (b) सर्वाहारी (c) शाकाहारी (d) डेट्रिटीवोर Ans: (c)

 जैविक समुदाय में खाद्य शृंखला इस प्रकार होती है− उत्पादक → शाकाहारी → मांसाहारी → अपघटक इस प्रकार जैविक समुदाय में प्रथम उपभोक्ता शाकाहारी होते हैं। पारिस्थितिक तन्त्र प्राथमिक उत्पादक जलीय पारिस्थितिक तन्त्र (Aquatic Ecosystem) विभिन्न प्रकार के शैवाल वन-पारिस्थितिक तन्त्र (Forest Ecosystem) बड़े-बड़े वृक्ष‚ झाड़ियाँ तथा शाकीय पौधे घास-स्थल (Grass Land) विभिन्न प्रकार की घासें एवं जंगली छोटे शाकीय पौधे फसल स्थल (Crop Land) उपस्थित फसल के पौधे

12. किसी पारितन्त्र में तत्वों का चक्रण कहलाता है (a) जैव भू-रासायनिक चक्र (b) भूवैज्ञानिक चक्र (c) रासायनिक चक्र (d) इनमें से कोई नहीं Ans: (a)

सभी जीवों को मुख्यत: चार तत्वों की आवश्यकता होती है। ये तत्व हैं−कार्बन‚ ऑक्सीजन‚ नाइट्रोजन तथा हाइड्रोजन। ये तत्व वातावरण से जीवों में और जीवों से वातावरण में स्थानान्तरित होते रहते हैं। जीवमण्डल में विद्यमान ये चक्र जैव-भूगर्भी रासायनिक चक्र या पोषक चक्र कहलाते हैं।

13. खाद्य शृंखला के परस्पर समूह को कहा जाता है (a) खाद्य चक्र (b) शृंखला अभिक्रिया (c) खाद्य जाल (d) बायोमास का पिरामिड Ans: (c)

खाद्य शृंखला के परस्पर समूह को खाद्य जाल कहा जाता है। इस शृंखला में कारक एक सीधी कड़ी के रूप में नहीं जुड़े होते हैं बल्कि सभी एक दूसरे से परस्पर सम्बन्धित होते हैं।

14. निम्न में कौन सर्वाधिक उत्पादक पारिस्थितिकी तन्त्र है? (a) उष्णकटिबन्धीय वर्षा वन (b) टुण्ड्रा (c) सवाना (d) मरुस्थल Ans: (a)

उष्णकटिबन्धीय वर्षा वन सर्वाधिक उत्पादक पारिस्थितिकी तंत्र है क्योंकि इस प्रकार के वन विषुवत रेखा के आस-पास पाए जाते हैं परिणामस्वरूप इस क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा तथा पर्याप्त तापमान होने के कारण पारिस्थिति तंत्र के उत्पादन के लिए आदर्श उत्पन्न हो जाती हैं।

15. पर्यावरण की परिभाषा क्या है? (a) एबायोटिक एवं बायोटिक घटक (b) समुद्रतल के नीचे पृथ्वी पर वस्तुएँ (c) चीजें जो हमको घेरती हैं (d) उपरोक्त में से कोई नहीं Ans: (a)

पर्यावरण अनेक तत्वों से मिलकर बना है जो व्यवस्थित समूह में होता है जिसमें सभी घटक (बायोटिक तथा एबायोटिक) प्रकृति में संतुलित रूप से रहते हैं।

 16. निम्नलिखित में किस एक प्राणी को किसान का मित्र कहा जाता है? (a) चींटी (b) केंचुआ (c) मधुमक्खी (d) तितली Ans: (b)

केंचुआ को किसानों का मित्र कहा जाता है क्योंकि केंचुआ नीचे की मिट्‌टी को ऊपरी सतह तक लाने का कार्य करते हैं जिससे मिट्‌टी और अधिक उपजाऊ हो जाती है।

17. निम्नलिखित में कौन द्वितीय श्रेणी का उपभोक्ता है? (a) हाथी (b) साँप (c) शेर (d) बकरी Ans: (b)

 हाथी एवं बकरी प्रथम श्रेणी के उपभोक्ता हैं। साँप द्वितीय श्रेणी का उपभोक्ता है जबकि शेर तृतीय श्रेणी का उपभोक्ता है।

18. कृत्रिम वर्षा के लिए मेघबीजन के लिए प्रयुक्त रसायन है (a) सिल्वर नाइट्रेट (b) पोटैशियम ब्रोमाइड (c) सिल्वर आयोडाइड (d) पोटैशियम नाइट्रेट Ans: (c)

सिल्वर आयोडाइड का प्रयोग कृत्रिम वर्षा कराने के लिए मेघ बीज के रूप में किया जाता है।

19. अन्य मृत जन्तुओं पर निर्वाह करने वाले प्राणी को कहते हैं (a) पैरासाइट (b) डीकम्पोजर (c) स्कैवेन्जर (d) ओम्नीवोर Ans: (c)

स्कैवेन्जर मांसाहारी एवं शाकाहारी दोनों होते हैं जो पर्यावरण में मृत जीव जन्तुओं तथा मृत पेड-पौधों पर अपना जीवन निर्वाह करते हैं जैसे−मक्खी‚ गिद्ध आदि।

20. पारिस्थितिकी तन्त्र का उदाहरण है (a) वायु (b) तालाब (c) जल (d) मृदा Ans: (b)

तालाब एक प्रकार का पारिस्थितिकी तंत्र का उदाहरण है क्योंकि तालाब में जैव-अजैव तत्वों के साथ-साथ जीव जन्तुओं तथा पेड़ पौधों की उपस्थिति होती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी - 22

paryavaran adhyyan 21032021

पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी - 22