पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी

Q26. हाल के वषों में मानव गतिविधियो के कारण वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की सांद्रता में बढ़ोतरी हुई है, किंतु उसमें से बहुत-सी वायुमंडल के निचले भाग में नहीं रहती, क्योंकि : 1. वह बाह्य समतापमंडल में पलायन कर जाती है। 2. समुद्रों में पादपप्लवक प्रकाशसंश्लेषण कर लेते हैं। 3. ध्रुवीय बर्फ-छत्रक वायु का प्रग्रहण कर लेते हैं। उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/ हैं? (a) केवल 2 (b) 1 और 2 (c) 2 और 3 (d) केवल 3 उत्तर: (a)
Q27. सतत विकास विशेष बल देता है : (a) मानवता को मुख्यत: भविष्य की आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु। (b) मानवता को वर्तमान की आवश्यकताओं की पूर्ति किसी भी कीमत पर सुनिश्चित करने हेतु (c) मानवता को वर्तमान की आवश्यकताओं की पूर्ति भविष्य सुनिश्चित करने हेतु। (d) मानवता को वर्तमान की आवश्यकताओं की पूर्ति इस प्रकार सुनिश्चित करने हेतु कि आगामी पीढ़ियों के साधनों 3. अपनी विस्तृत कार्यसूची के रूप में मद्यव्यसनता के विरुद्ध आन्दोलन है। की उपलब्धता से समझौता न हो। उत्तर: (d)
Q28.निम्नलिखित में से कौनसा उपगमन मानव पयावरण अन्योन्यक्रिया की समस्या से संबंधित सवाधिक व्यापक उपागम है? (a) शहरी-औद्योगिक संवृद्धि उन्मुख उपागम (b) प्राकृतिक संसाधन संरक्षण उपागम (c) ग्रामीण-कृषि संवृद्धि उन्मुख उपागम (d) वाटरशेड विकास उपागम उत्तर: (d)
 Q29. पर्यावरण पर मानवोद्भविक क्रियाओं का प्रभाव निर्धारित करने में कौन सा कारक सर्वाधिक महत्वपूर्ण है? (a) वायुमंडलीय स्थितियाँ, जनसंख्या और वनाच्छादन (b) जनसंख्या, प्रति व्यक्ति धनाढ़यता और संसाधनों का दोहन करने के लिये उपयोग की जाने वाली प्रौद्योगिकी (c) जनसंख्या, वनाच्छादन और प्रति व्यक्ति भूमि उपलब्धता (d) जनसंख्या, प्रति व्यक्ति धनाढयता, प्रति व्यक्ति भूमि उपलब्धता उत्तर: (b) 
Q30. ई.वी.एस. संक्षेपण.......... अर्थ में प्रयुक्त होता है। (a) एनवायरन्मेंटल सोसेंज (b) एनवायरन्मेंटल साइंस (c) एनवायरन्मेंटल स्टडीज (d) एनवायरन्मेंटल स्किल्स उत्तर: (c) 
Q31. दो पारिस्थितिक तंत्रों के मध्य के संक्रमण क्षेत्र को कहते हैं (a) बायोटोप (b) बायोग (c) ईकोटीन (d) सियर उत्तर: (c)
Q32. दो भिन्न समुदायों के बीच का सं क्षेत्र कहलाता है (a) इकेड (b) इकोटाइप (c) इकोस्फीयर (d) इकोटोन उत्तर: (d)
Q33. जीवों के विकास (ईवोल्यूशन) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा अनुक्रम सही है? (a) पैन्गोलिन —>कच्छप —>बाज़ (b) ऑक्टोपस —>डॉलफिन —>शार्क (c) सालामैन्डर —>अजगर —>कंगारू (d) मेढ़क ->केकड़ा ->झींगा उत्तर: (c) 
Q34. जीवमण्डल आरक्षित परिरक्षण क्षेत्र हैं (a) कृषि उत्पादन के (b) घास स्थल के (c) वायुमण्डलीय सन्तुलन के (d) आनुवंशिक विभिन्नता के उत्तर: (d)
Q35. यूनेस्को ने अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता प्रदान की है : 1. नीलगिरि जैव मण्डल को 2. नन्दा देवी जैव मण्डल को 3. मानस जैव मण्डल को 4. सिम्लीपाल जैव मण्डल को नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये : कूट : (a) 1 तथा 3 (b) 1 तथा 2 (c) 2 तथा 3 (d) 2 तथा 4 उत्तर: (b) 
 Q36. एक क्षेत्र के प्ररोहण में समयान्तर क्रमबद्ध परिवर्तन को कहा जाता है (a) अनुक्रमण (b) जीवोम (c) पोषण स्तर (d) चरम अवस्था उत्तर: (a)
 Q37. पृथ्वी के वायुमण्डल के संबंध में में से कौन-से कथन सही हैं? 1. समतापमण्डल में ऊंचाई के साथ तापमान बढ़ता है। 2. मध्यमण्डल में ऊँचाई के साथ तापमान घटता है। 3. वायुमण्डल का न्यूनतम तापमान मध्यमण्डल के ऊपरी भाग में दर्ज किया जाता है। 4. क्षोभसीमा (ट्रोपोपॉस) एक समतापी क्षेत्र है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। (a) केवल 1,2 और 3 (b) केवल 1 और 2 (c) केवल 3 और 4 (d) 1,2,3 और 4 उत्तर: (d) 
Q38. निम्नलिखित में से कौन सा जैविक मूल (Organic Origin) का है? (a) पत्रा (Emerald) (b) मूंगा (Coral) (c) माणिक (Ruby) (d) पुखराज (Topaz) उत्तर: (b)
Q39. पारिस्थितिकी अनुक्रमण के चार महत्वपूर्ण चरण हैं 1. आक्रमण 2. क्षीणता 3. प्रतिस्पद्ध 4. स्थानान्तरण प्राथमिक अनुक्रमण के दौरान इन चरणों का सही अनुक्रम होता है (a) 1, 2, 3, 4 (b) 2. 1, 3, 4 (C) 2, 1, 4, 3 (d) 1, 2, 4, 3 उत्तर: (b)  
Q40. निम्नलिखित में से कौन एक जैविक अनुक्रमण की प्रावस्थाओं का सही क्रम है? (a) प्रवास, नग्नीकरण, आस्थापन, प्रतिक्रिया, स्थिरीकरण (b) नग्नीकरण, प्रवास, आस्थापन, प्रतिक्रिया, स्थिरीकरण (c) आस्थापन, प्रवास, नग्नीकरण, प्रतिक्रिया, स्थिरीकरण (d) स्थिरीकरण, प्रतिक्रिया, नग्नीकरण, प्रवास आस्थापन उत्तर: (b)  
Q41. प्रतिशतता के आधार पर वायुमंडल में पाई जाने वाली गैस कौन-सी है? (a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन (c) हाइड्रोजन (d) कार्बन डाइऑक्साइड उत्तर: (b)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी - 22

paryavaran adhyyan 21032021

पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी - 22