पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी - 19

Q1. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है - (a) जून 5 को (b) दिसम्बर 1 को (c) नवम्बर 14 को (d) अगस्त 15 को उत्तर: (a)
 Q2. स्वस्थ पर्यावरण की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन-सी एक सर्वाधिक उपयुक्त और उचित पद्धति है? (a) सूखी और गिरी हुई पतियों का किसी उद्यान या खुले स्थान पर दहन (b) पर्यावरण को साफ रखने के लिए प्लास्टिक अपशिष्टों का दहन (c) घरेलू वाहित मल (सीवेज) को निर्मुक्त करने से पहले उपचार (d) कृषि क्षेत्रों में रासायनिक उर्वरकों का उपयोग उत्तर: (c) 
Q3. पर्यावरण अपकर्ष (Environmental degrada tion) से अभिप्राय है (a) मानवीय क्रिया कलापों से विपरीत परिवर्तन लाना (b) पर्यावरणीय गुणों का पूर्ण रूप से निम्नीकरण (c) परिस्थिकीय विभिन्नता के परिणाम स्वरूप परिस्थिकीय असन्तुलन (d) उपर्युक्त सभी उत्तर: (d) 
Q4. पर्यावरण (Environment) किससे बनता है? (a) भू-आकृतिक (Physiographic) घटकों से (b) जीवीय घटकों (Biotic factors) से (c) अजैव (Abiotic) घटकों से (d) उपर्युक्त सभी उत्तर: (d)
 Q5. पर्यावरण से अभिप्राय है - (a) उन सम्पूर्ण दशाओं का योग जो व्यक्ति को एक समय बिन्दु पर घेरे हुए होती है (b) भूमि, जल, वायु, पौधों एवं पशुओं की प्राकृतिक दुनिया जो इनके चारों ओर अस्तित्व में है (c) भौतिक, जैविकीय एवं सांस्कृतिक तत्वों की अन्त: क्रियात्मक व्यवस्था (Interacting system) जो अन्त: सम्ब् Tन्धित (Inter link) होते हैं (d) उपर्युक्त सभी उत्तर: (d) 
Q6. राजीव गाँधी पर्यावरण पुरस्कार दिया जाता है, श्रेष्ठतर योगदान के लिये— (b) वनरोपण तथा परती भूमि के संरक्षण में (c) वन्य जीव संरक्षण में (d) पर्यावरण पर हिन्दी पुस्तक लेखन में उत्तर: (a)
 Q7. निम्नलिखित में 5 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है? (a) विश्व पर्यावरण दिवस (b) विश्व एड्स दिवस (c) अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस (d) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस उत्तर: (a) 
08. विश्व पर्यावरण दिवस निम्नलिखित में से किस तारीख को मनाया जाता है? (a) 2 अक्टूबर (b) 5 जून (c) 10 नवम्बर (d) 1 नवम्बर उत्तर: (b) 
09. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है (a) 14 नवम्बर को (b) 19 नवम्बर को (c) 2 अक्टूबर को (d) 5 जून को उत्तर: (d)
 Q10. विश्व पर्यावरण दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है - (a) जून 5 को (b) जून 4 को (c) जून 6 को (d) जून 7 को उत्तर: (a) 
Q11. पर्यावरण-अनुकूल उपभोक्ता उत्पादों को चिन्हित करने के लिए सरकार ने आरम्भ किया है (a) इकोमार्क (b) एगमार्क (c) आई.एस.आई. मार्क (d) वाटर मार्क उत्तर: (a) 
Q12. ‘इको मार्क’ उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है जो – (a) प्रोटीन-समृद्ध हों (b) शुद्ध एवं मिलावट रहित हों (c) पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हों (d) आर्थिक दृष्टि से व्यवहार्य हों उत्तर: c 
Q13. ‘ग्लोबल-500' पुरस्कार किन उपलब्धियों के लिये प्रदान किये जाते हैं? (a) आतंकवाद के विरुद्ध अभियान में (b) जनसंख्या नियंत्रण में (c) पर्यावरण प्रतिरक्षा में (d) मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान में उत्तर: (c) 
Q14. ‘ग्लोबल 500' पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं - (a) आतंकवाद के विरुद्ध अभियान के लिए (b) जनसंख्या नियंत्रण के लिए (c) पर्यावरण प्रतिरक्षा के लिए (d) मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान के लिए उत्तर: (c) 
Q15. प्रत्येक वर्ष दिये जाने वाले इन्दिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार का आधार होता है (a) वनरोपण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान (b) पर्यावरण के क्षेत्र में सार्थक योगदान (c) बंजर भूमि के विकास में उत्कृष्ट योगदान (d) वन्य जीवों के संरक्षण एवं अनुसंधान के क्षेत्र में अनु करणीय कार्य उत्तर: (b)
 Q16. अभिकथन (A) : संसार में समग्र रूप से, पिछले कई दशकों में पर्यावरण बिगड़ा है। तर्क (R) : संसार की जनसंख्या में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी हो रही है। (a) (A) सही है, (R) सही है और (A) का (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है। (b) (A) सही है, (R) सही है और (A) का (R) सही स्पष्टीकरण है। (c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है। (d) (A) गलत है, परन्तg (R) सही है। उत्तर: (a) 
Q17. कथन (A) : विश्व में पर्यावरण अवक्रम की गम्भ् ीिर समस्या है। कारण (R) : इस समस्या का प्रमुख कारण है, मिट्टी एवं वनों का अवक्रमण। कूट : (a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं (b) (A) सही है परन्तु (R) गलत है (c) (A) असत्य है परन्तु (R) सत्य है (d) (A) सही है परन्तु (R) आंशिक रूप से ही सही है उत्तर: (d)
 Q18. नीचे दिए गए कथनों पर विचार करें एवं कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए - कथन (A) : प्राकृतिक कारण (R) : मानव क्रियाएँ पर्यावरणीय प्रदूषण का कारण है। कूट : (a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है (b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है। (c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है (d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है उत्तर: (b) 
Q19. ‘ईकोमार्क' के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/है? 1. 'ईकोमार्क' एक प्रमाणन चिह्न है, जो पारितंत्र पर न्यूनतम प्रभाव डालने के लक्ष्य से बने मानक-समुच्चय से अनुरूपता रखने वाले उत्पाद के लिए भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जारी किया जाता है। 2. इस चिह्न का प्रयोजन उपभोक्ताओं में पर्यावरणीय प्रभावों को कम करने की दिशा में जागरूकता बढ़ाना है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। (a) केवल 2 (b) केवल 1 (c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2 उत्तर: (c) 
Q20. किसी ऐसे भारतीय उत्पाद को ईको-मार्क दिया जाता है, जो (a) पर्यावरण हितैषी हो (b) प्रोटीन-समृद्ध हो (c) आर्थिक दृष्टि से व्यवहार्य हो (d) विशुद्ध और अनपमिश्रित हो उत्तर: (a) 
Q21. विश्व पर्यावरण सुविधा का आरम्भ हुआ था - (a) 1989 में (b) 1985 में (c) 1991 में (d) 1994 में उत्तर: (c) 
Q22. भारत के पर्यावरण से जुड़े मुद्दों से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. मन्नार की खाड़ी जैवमण्डल आरक्षित क्षेत्रों में से एक है। 2. गंगा कार्य योजना चरण-II का विलयन राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना में हो गया। 3. नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय पर्यावरण और संरक्षण से सम्बन्धित और औपचारिक शिक्षा प्रदान करता है एक विकेन्द्रीकृत सूचना नेटवर्क के रूप में कार्य करती है। इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं? (a) 1, 2, 3 और 4 (b) 1, 2 और 4 (c) 2 और 4 (d) 1, 3 और 4 उत्तर: (a)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी - 22

paryavaran adhyyan 21032021

पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी - 22