पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी - 20

Q53. ऐस्किमो अपने घर ‘इग्लू का निर्माण बर्फ से करते हैं। इसका क्या कारण है? (a) बर्फ की दीवारों के बीच मौजूद हवा अन्दर की गरमी को बाहर जाने से रोकती है (b) बर्फ ठण्डी हवा और पानी को अन्दर नहीं आने देता (c) बर्फ मुफ्त में मिलती है, अन्य सामग्री की कीमत अधिक होगी (d) ध्रुवीय क्षेत्रों में केवल बर्फ ही उपलब्ध है उत्तर: (a) 
 Q54. सीढ़ीदार कुएँ अथवा बावली (बावड़ी) से संबंधित निम्नलिखित कुछ कथन दिए गए है : (1) वे जल भंडारण तथा संरक्षण की पारंपरिक व्यवस्था हैं। (2) सामुदायिक दाोत के रूप में उनका प्रयोग होता था। (3) उनका निर्माण मुख्यत: वर्षा-रहित राज्यों में होता है। (4) उनमें केवल संदूषित जल होता है। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? (a) 1, 2 तथा 3 (b) 1 और 2 (C) केवल 1 (d) केवल 4 उत्तर: (a) 
Q55. विश्व का, 90% से अधिक जीवभार कहाँ है? (a) अलवणजलीय आद्र भूमि में (b) उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में (c) उपरिमृदा में (d) महासागरों में उत्तर: (d) UPSC CDS G.S. I** 2012 Q56. निम्नलिखित में से पारिस्थितिकी तंत्र का कौन सा एक जीवीय संघटक नहीं है? (a) जीवाणु (b) वनस्पति (c) जानवर (d) वायु उत्तर: (d)
Q56. निम्नलिखित में से पारिस्थितिकी तंत्र का कौन सा एक जीवीय संघटक नहीं है? (a) जीवाणु (b) वनस्पति (c) जानवर (d) वायु उत्तर: (d)
Q57. पारिस्थितिकी निम्नलिखित के बीच पारस्परिक सम्बन्धों का अध्ययन है – (a) मनुष्य और वन (b) जीव और वातावरण (c) मृदा और जल (d) पति और पत्नी उत्तर: (b) UP RO/ARO (Pre) G.S. 2014
 Q58. निम्नलिखित कथनों में से कौन सम्पारिस्थितिकी एक लिए सही है? (a) यह जैव समुदायों के जटिल पारम्परिक सम्बन्धों का अध्ययन है (b) यह पृथक् जातियों के पर्यावरण से सम्बन्धों का अध्ययन है। (c) यह मूलत: प्राकृतिक निवास पारिस्थितिकी है (d) यह मुख्यत: सामाजिक परिस्थितिकी है उत्तर: (a) UPPCS (Pre.) G.S.1999 
Q59. निम्नलिखित में से कौन एक पारिस्थितिक तंत्र के सम्बन्ध में सही नहीं है? (a) यह एक कार्यशील इकाई है। (b) पारिस्थितिकी तंत्र किसी निश्चित स्थान समय इकाई के समस्त जीवों तथा भौतिक पर्यावरण का प्रतिनिधित्व करता है। (c) इसकी अपनी कार्यशील इकाई है। (d) वह एक बंद तंत्र होता है। उत्तर: (d) UPPCS (Pre) I" GS, 2014 
Q60. पारिस्थितिकी निकेट (आला) की संकल्पना को प्रतिपादित किया था – (a) डार्विन ने (b) ग्रीनेल्स ने (c) ई. पी. ओडम ने (d) सी. सी. पार्क ने उत्तर: (b) UPPCS (Pre) G. S. 2005 Q62. शब्द इकोसिस्टम का सर्वप्रथम उपयोग किया था (a) टान्सले ने (b) मेंडल ने (c) विहकर ने (d) गोली ने उत्तर: (a) 
Q61. पारिस्थितिक तंत्र की संकल्पना का श्रेय दिया जाता है - (a) ए.जी. टांस्ले को (b) ए. एच. स्ट्रैहलर को (c) सी.सी. पार्क की (d) एफ.आर. फोसबर्ग को उत्तर: (a) UPPCS (Main) G.S..I- 2006 Q64. 'परितन्त्र' (Ecosystem) शब्द का प्रथम प्रयोग 1935 में किसके द्वारा किया गया था? उत्तर: (c) - Uttarakhand RO/ARO, 2016
 Q62. निम्न में से किसने सर्वप्रथम ‘गहन पारिस्थितिकी' (डीप इकॉलोजी) शब्द का प्रयोग किया? (a) सी. रौनकियन ने (b) ई. पी. ओडम ने (c) एफ. ई. क्लीमेन्ट्स ने (d) अनींज नेस ने उत्तर: (d) UPPCS (Pre) I* GS, 2014 
Q63. निम्नलिखित में से कौन सी पारिस्थितिकी मानव द्वारा रूपान्तरित है? (a) मरुस्थल (b) वन (c) कृषि भूमि (d) चारागाह उत्तर: (c) UPPSCACF (Pre) G.S. 2017 
Q64. निम्न में से कौन सा एक कृत्रिम पारितंत्र है (a) खेत (b) तालाब (c) वन (d) कोई नहीं उत्तर: (a) UPPCS ZOO1Ogy 0pt. 2010 
Q65. प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना के अंतर्गत जिन शहरी क्षेत्रों में पड़ने वाले जल मग्न भूमि को चुना गया है, वे हैं 1. भोज - मध्य प्रदेश 2. सुखाना - चंडीगढ़ 3. चिल्का - उड़ीसा 4. पिचोला - राजस्थान नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए- कूट : (a) 2, 3, तथा 4 (b) 1, 2 तथा 3 (c) 1, 3 तथा 4 (d) 1, 2 तथा 4 उत्तर: (d) UPPCS (Main) G.S. 2002 
Q66. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कृत्रिम परितंत्र है? (a) खेत (b) तालाब (c) वन (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं उत्तर: (a) Jharkhand PSC (Pre.) G.S. II", 2013
 Q67. निम्नलिखित में से कौन कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र है? (a) वन (b) धान का खेत (c) घास का मैदान (d) झील उत्तर: (b) UPPCS (Pre.) G.S. 2016 
Q68. पारिस्थितिकीय निकाय के रूप में आद्र भूमि (बरसाती जमीन) निम्नलिखित में से किस हेतु उपयोगी है? (a) पौधों द्वारा अवशोषण के माध्यम से भारी धातुओं को अवमुक्त करने हेतु (b) पोषक पुनप्राप्ति एवं चक्रण हेतु (c) तलछट रोक कर नदियों का गादीकरण कम करने हेतु (d) उपर्युक्त सभी हेतु उत्तर: (d) UPPCS (Pre) GS, 2012 
Q69. निम्नलिखित आद्र क्षेत्रों में किन्हें रामसर का दर्जा प्राप्त है? 1. चिल्का झील 2. लोकटक 3. केवलादेव 4. वूलर झील नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये : कूट : (a) केवल 2 तथा 3 (b) केवल 1 तथा 2 (c) 1, 2 तथा 3 (d) सभी उत्तर: (d) 
Q70. भारत, रामसर अभिसमय (Ramsar Conven tion) का एक पक्षकार है और उसने बहुत से क्षेत्रों को रामसर स्थल घोषित किया है। निम्नलिखित में से कौन सा कथन, इस अभिसमय के संदर्भ में, सर्वोत्तम रूप से बताता है कि इन स्थलों का अनुरक्षण कैसे किया जाना चाहिए? (a) इन सभी स्थलों का, पारिस्थितिकी तंत्र उपागम से की अनुमति दी जाए (b) इन सभी स्थलों को मनुष्य के लिए पूर्णतया अगम्य बना दिया जाए ताकि उनका शोषण न किया जा सके (c) प्रत्येक स्थल के लिए विशेष मानदंड और विशेष अवधि सुनिश्चित करते हुए उन विशेष अवधियों तक बगैर किसी शोषण के उन सभी स्थलों का, पारिस्थितिकी तंत्र उपागम से संरक्षण किया जाए, तथा इसके बाद भावी पीढ़ियों द्वारा उनके धारणीय उपयोग के लिए अनुमति दी जाए (d) इन सभी स्थलों का, पारिस्थितिकी तंत्र उपागम से, संरक्षण किया जाए और साथ-साथ उनके धारणीय उपयोग की अनुमति दी जाए उत्तर: (d) (IAS (Pre) G.S. 2010) 
Q71. निम्नलिखित युग्मों पर कीजिए : आद्रभूमि नदियों का संगम 1. हरिक आद्रभूमि : व्यास और सतलुज का संगम 2. केवलादेव घना : बनास और चम्बल राष्ट्रीय उद्यान का सगम 3. कोलेरू झील : मुसी और कृष्णा का संगम उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं? (a) केवल 2 और 3 (b) केवल 1 (c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3 उत्तर: (b) (IAS (Pre) G.S I** 2014) 
Q72. यदि अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की किसी आद्रभूमि को ‘मॉन्ट्रियो रिकॉर्ड (Montreux Record) के अधीन लाया जाए, तो इससे क्या अभिप्राय है? (a) जिस देश में आद्रभूमि अवस्थित है, उसे आद्रभूमि के कोर से पाँच किलोमीटर के दायरे में मानव क्रियाकलाप को निषिद्ध करने के लिए विधि अधिनियमित करना चाहिए। (b) मानव हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप आद्रभूमि में पारिस्थितिक स्वरूप में परिवर्तन आर्द्रभूमि का बचा रहना इसके आस पास रहने वाले  कतिपय समुदायों की सांस्कृतिक प्रथाओं तथा पम्पराओं पर निर्भर है और इसलिए उसके अन्दर की सांस्कृतिक विविधता को नष्ट नहीं किया जाना चाहिए। (d) इसे विश्व विरासत स्थल' की स्थिति प्रदान की गई है। उत्तर: (b)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी - 22

paryavaran adhyyan 21032021

पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी - 22