पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी -12 फ़्लोरा एवं फौना ( Code- 310121)
Question 1 एकांतवासी केकड़े और समुद्री एनीमोन का संबंध किस प्रकार के संवाद से है ? A प्रोटो-कॉर्पोरेशन B परजीविता C परस्परवाद D उपर्युक्त में से कोई नहीं समाधान : A एक एकांतवासी केकड़े और समुद्री एनीमोन का संघ एक प्रकार का प्रोटो-कॉर्पोरेशन है जिसमें दो प्रजातियां एक दूसरे से समान लाभ प्राप्त करने हेतु संवाद करती हैं। यह एक प्रकार का अंतर-विशिष्ट संवाद है और एक प्रकार का परस्परवाद भी है। अन्य उदाहरण, मिट्टी के जीवाणुओं और मिट्टी में पौधों के मध्य होने वाला संवाद है। ये प्रजातियां जीवित रहने के लिए एक-दूसरे पर निर्भर होती हैं और मिट्टी की संरचना और उर्वरता को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। रिपोर्ट Question 2 निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी बैक्टीरिया की वजह से नहीं होती है ? A मेनिनजाइटिस B क्षय रोग C हैजा D डायरिया समाधान : D बैक्टीरिया जो बीमारियों का कारण बनते हैं उन्हें रोगजनक बैक्टीरिया कहा जाता है और वे एंडोटॉक्सिन और एक्सोटॉक्सिन नामक जहरीले पदार्थ पैदा करते हैं जो बैक्टीरिया से संबंधित बीमारियों के लक्षणों के लिए जिम्मेदार होते हैं। मेनिनजाइटिस , तपेदिक और ...