पर्यावरण प्रश्नोत्तरी - 7

 प्रश्न  पर्यावरण अध्ययन की पाठ्य पुस्तकों में अभ्यास एवं गतिविधियों को उपलब्ध कराना चाहिएExercise and activities should be made available in environmental studies text books


 उत्तर- प्रकरणों में  अंतः निर्मित


प्रश्न  पर्यावरण अध्ययन के शिक्षकों को मुख्यतः ध्यान देना चाहिए Environmental studies teachers should focus primarily on


उत्तर-  मुख्यतः प्रयोगों पर


प्रश्न  प्राथमिक स्तर पर बच्चे का आकलन करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका हैThe best way to assess the child at the primary level is


 उत्तर- पोर्टफोलियो का प्रयोग करना


 प्रश्न  एक शिक्षक पढ़ाते समय श्रव्य दृश्य सामग्री एवं शारीरिक गतिविधियों का प्रयोग करता है क्योंकि यहA teacher uses audio-visual material and physical activities while teaching because it


 उत्तर- अधिगम वृद्धि में अधिकतम इंद्रियों का उपयोग करते हैं


प्रश्न  पर्यावरण अध्ययन की कक्षा में संकल्पना स्पष्ट करने के लिए कविता और कहानी कथन का प्रयोग करना सहायता करता हैUse maximum senses to enhance learning


उत्तर- स्थानीय एवं वैश्विक स्तर पर संसार की प्रकृति को खोजने और कल्पना करने की योग्यता को बढ़ावा देने मेंPromote the ability to discover and visualize the nature of the world at local and global level


 प्रश्न  डिस्लेक्सिया मुक्ता कौन सी समस्या के साथ संबंधित हैWith which problem is dyslexia mukta related


 उत्तर- पढ़ने


 प्रश्न  अल बिरूनी जिस देश से आया उसका नाम हैThe name of the country from which Al Biruni came


 उत्तर- उज़्बेकिस्तान


 प्रश्न  सहयोगात्मक अधिगम में पुराने एवं अध्यक्ष विद्यार्थी छोटी एवं कम कुशल विद्यार्थियों का आकलन करते हैंIn collaborative learning, older and presiding students assess younger and less skilled students.


उत्तर – गहन उपलब्धि और स्वर गरिमा


 प्रश्न  एक ही तरह की फसल बार-बार उगाने और बहुत से रसायनों के उपयोग करने में मृदा होती हैThe same type of soil is often used to grow and use many chemicals.


 उत्तर – बंजर हो जाती है


  प्रश्न  लेह और लद्दाख के मकानों की विशेषता होती हैLeh and Ladakh houses are characterized by


उत्तर- निचली मंजिल में कोई खिड़की नहीं, पत्थर मिट्टी और चूने से बनी मोटी दीवाने, लकड़ी के फर्शThe lower floor has no windows, thick junk made of stone mud and lime, wood floors


 प्रश्न  तरुण भारत संघ नामक समूह संबंधित हैThe group called Tarun Bharat Sangh belongs to


 उत्तर- पुरानी झीलें पुनर निर्मित करने से


  प्रश्न  शांता घाटी जिस राष्ट्रीय पार्क का दर्जा प्राप्त है वह स्थित हैShanta Valley is the national park which is located


 उत्तर- जम्मू कश्मीर में


 प्रश्न  सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण और वन मंत्रालय को कब यह आदेश दिया कि ताजमहल की क्षेत्र में हरित क्षेत्र विकसित किया जाएWhen did the Supreme Court order the Ministry of Environment and Forests to develop a green area in the Taj Mahal area


उत्तर- 1994


 प्रश्न   कणिकीय प्रदूषण को समाप्त करने के लिए कौन सी युक्ति का प्रयोग किया जाता हैWhich device is used to eliminate particulate pollution


उत्तर- साइक्लोन कलेक्टर, ग्रेविटी सेटलिंग चैंबर, फैब्रिक फिल्टरCyclone Collector, Gravity Settling Chamber, Fabric Filter


 प्रश्न ध्वनि प्रदूषण नियम -2001 निर्देशित करता हैThe Noise Pollution Rules-2001 directs


 उत्तर -लाउडस्पीकर के कारण ध्वनि प्रदूषण तथा पटाखों के कारण ध्वनि प्रदूषणNoise pollution due to loudspeakers and noise pollution due to firecrackers


 प्रश्न  पौधे और जंतुओं की संकटग्रस्त प्रजातियों को प्रदर्शित करने के लिए IUCN ने निम्न पुस्तक तैयार कीIUCN has prepared the following book to showcase threatened species of plants and animals


 उत्तर- रेड डाटा बुक


 प्रश्न  BISNOI संप्रदाय स्थापित किया गया थाBISNOI Sect was established


 उत्तर-  विश्नोई संप्रदाय के संस्थापक गुरु जंभेश्वर द्वाराBy Guru Jambheshwar, the founder of Vishnoi sect


 प्रश्न कौन सी गैस के कारण पत्तियों का सिकुड़ना, पत्तियों का गिरना तथा आकार में छोटे होना पाया जाता हैWhich gas is found to shrink the leaves, leaves fall and become smaller in size?


 उत्तर- कार्बन मोनोऑक्साइड (CO)


 प्रश्न  पानी में पाए जाने वाले रेडियो सक्रिय पदार्थ का आंशिक कारण बनता हैPartially causes radioactive substances found in water


 उत्तर- आंख से पानी गिरना


 प्रश्न  भारत में कितने प्रतिशत भूमि पर वन हैWhat percentage of land in India is forest


उत्तर- वन रिपोर्ट 2007 के अनुसार भारत में वन क्षेत्र 19.47% हैAccording to the Forest Report 2007, the forest area in India is 19.47%.


 प्रश्न  ग्रीन हाउस प्रभाव सर्वप्रथम पहचाना गया थाThe greenhouse effect was first recognized


 उत्तर- जीन बपतिस्ते फ्यूरियर


 प्रश्न  वैश्विक तापन के लिए जिम्मेदार कैसे हैंHow are we responsible for global warming


 उत्तर- मिथेन क्लोरो फ्लोरो कार्बन और कार्बन डाई ऑक्साइडMethane chloro fluoro carbon and carbon dioxide


प्रश्न  अम्ल वर्षा में उपस्थित होता हैAcid is present in the rain


 उत्तर- H2 SO4और HNO3


 प्रश्न  किस स्तर से नीचे जाने पर ओजोन परत में छिद्र होने की संज्ञा दी जाती है

Going below which level, ozone layer is known to have holes.

उत्तर- 200DU

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी - 22

paryavaran adhyyan 21032021

पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी - 22