पर्यावरण प्रश्नोत्तरी - 5

 प्रश्न ईवीएस संक्षेपण अर्थ में प्रयुक्त होता है 

EVS is used in the abbreviation sense

उत्तर – एनवायरमेंटल स्टडीज 


प्रश्न भारत के मानचित्र में दिल्ली की स्थिति के सापेक्ष हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल क्रमशः स्थित है On the map of India, relative to the position of Delhi, Himachal Pradesh capital Shimla and Madhya Pradesh capital Bhopal are located respectively.

उत्तर-दिल्ली के उत्तर पूर्व और उत्तर पश्चिम में 


प्रश्न प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण का उद्देश्य नहीं है The purpose of teaching environmental studies at primary level is not


उत्तर – शिक्षक कक्षा कक्ष में कड़े अनुशासन को सुनिश्चित करें 


प्रश्न कोई डॉक्टर एक मरीज को खाने के लिए कुछ दवाइयां लिखता है और साथ ही गुड आंवला और हरी पत्तेदार सब्जियां खाने का सुझाव देता है यह मरीज किस रोग से पीड़ित होना चाहिए A doctor prescribes some medicines for a patient to eat and also suggests to eat good gooseberry and green leafy vegetables, which disease should this patient be suffering from


उत्तर-एनीमिया 


प्रश्न 'रेगिस्तानी ओक'एक पेड़ का नाम है जिसकी जड़ें उस गहराई तक जमीन में भीतर जाती हैं जब तक कि पानी तक ना पहुंच जाएं इस पेड़ की जड़ों की गहराई स्पीड की ऊंचाई से लगभग 30 गुनी होती है यह पेड़ कहां पाया जाता है Desert oak is the name of a tree whose roots go deep into the ground until the water reaches the depth of the roots of this tree is about 30 times the height of the speed. Where is this tree found?


उत्तर – ऑस्ट्रेलिया 


प्रश्न माउंट एवरेस्ट के बारे में सही कथन है The correct statement about Mount Everest is


उत्तर-यह नेपाल का भाग है और इसकी चोटी की ऊंचाई 8900 मीटर है 


प्रश्न कांसा कौन सी दो धातुओं का मिश्रण है Which two metals is a mixture of bronze?


उत्तर-तांबा और टिन 

प्रश्न वह पक्षी कौन से हैं जो हमारी तुलना में 4 गुना अधिक दूरी तक देख सकते हैं What are those birds that can see up to 4 times more distance than us

उत्तर-चील, बाज, गिद्ध 


प्रश्न शालिनी कक्षा 5 के विद्यार्थियों को 'पोषण' पर आधारित प्रकरण से परिचित कराना चाहती है उन्हें- Shalini wants to introduce the students of class 5 to the topic based on 'nutrition'.


उत्तर-शिक्षार्थियों से कहना चाहिए कि वे अपने-अपने टिफिन बॉक्स खोलें, उसके तत्वों का अवलोकन करें और उसके बाद उन्हें व्याख्या करनी चाहिए Students should be asked to open their respective tiffin boxes, observe its elements and then explain them.


प्रश्न जीव जंतुओं पर आधारित पाठ को पढ़ाने के बाद शीतल कक्षा 4 के विद्यार्थियों के लिए चिड़ियाघर के भ्रमण का आयोजन करती है यह किस प्रकार से शिक्षार्थियों की मदद करेगा After teaching a text based on animals, how does Sheetal organize a trip to the zoo for the students of class 4, how it will help the students


उत्तर-कक्षा कक्ष को अधिगम को वास्तविक जीवन की परिस्थितियों के साथ जोड़ना Connecting classroom learning with real-life situations


प्रश्न कौन सा पक्षी काफी हद तक अपनी गर्दन को पीछे तक घुमा सकता है Which bird can turn its neck backwards to a great extent


उत्तर-उल्लू 


प्रश्न ब्रेल लिपि में, मोटे कागज पर उभरे हुए बिंदु बने होते हैं यह लिपि आधारित होती है In Braille script, embossed dots are formed on thick paper. This script is based on


उत्तर-छह बिंदुओं पर 


प्रश्न कक्षा 5 के विद्यार्थियों में जिज्ञासा जागृत करने का सबसे अच्छा प्रभावी तरीका कौन सा है Which is the best effective way to arouse curiosity in class 5 students


उत्तर-गहन जांचपरक और कल्पनापरक प्रश्न पूछना Asking deep investigative and imaginative questions


प्रश्न "यदि 1 महीने के लिए बिजली ना हो तो हमारा जीवन किस प्रकार प्रभावित होगा" इस प्रश्न को पूछने का उद्देश्य है If there is no electricity for 1 month, how will our life be affected? "


उत्तर-शिक्षार्थियों के कल्पना परक और चिंतन परक कौशलों का विकास करना Developing students' imagination and thinking skills


प्रश्न कुछ जानवर रात में जागते हैं यह जानवर हर चीज को जन रंगों में देखते हैं वह है Some animals wake up at night. This animal sees everything in mass colors.


उत्तर-काला और सफेद 


प्रश्न मृत सागर क्या है What is dead sea


उत्तर-ऐसा सागर जो सभी महासागरों का सागर से ज्यादा नमकीन है Sea that is saltier than the ocean of all oceans


प्रश्न ईवीएस में किसी अच्छे गृह कार्य को मुख्यतः किस पर केंद्रित होना चाहिए What should a good home work in EVS be primarily focused on?

उत्तर - विस्तारित अधिगम के लिए चुनौतियां और उत्तेजना Challenges and excitement for extended learning


प्रश्न प्राथमिक स्तर की अच्छी ईवीएस पाठ्य चर्चा में होना चाहिए Good EVS at primary level should be in text discussion


उत्तर-अपने आसपास की जानकारी को खोजने के अवसर प्रदान करना

 Providing opportunities to find information around you


प्रश्न प्राथमिक स्तर की ईवीएस पाठ्य पुस्तकों में कविताएं और कहानियां सम्मिलित करने का कारण है There is reason to include poems and stories in EVS text books of primary level


उत्तर-विषय के अधिगम में आमोद-प्रमोद प्रदान करना Providing fun in the learning of the subject

प्रश्न EVS की पढ़ाई में कक्षा में प्रश्नोत्तर तकनीक का सबसे अच्छा उपयोग किसके लिए किया जा सकता है Who can best use the question-and-answer technique in class in EVS studies


उत्तर-शिक्षार्थियों में सीखने की जिज्ञासा उत्पन्न करने के लिए To generate learning curiosity in learners


प्रश्न प्राथमिक स्तर पर ई वी एस की पढ़ाई का प्रमुख उद्देश्य है The primary objective of studying EVS at primary level is


उत्तर-कक्षा की पढ़ाई को शिक्षार्थी के विद्यालय से बाहर के जीवन से संबंधित करने में सहायता करना Supporting classroom learning related to life outside the learner's school


प्रश्न ईवीएस कक्षा में सामाजिक समानता ओं पर अधिक बल देने के लिए कौन सा अधिगम अधिक प्रभावी होगा Which learning would be more effective to put more emphasis on social equality in EVS class?


उत्तर-विद्यार्थियों से समूह परियोजनाओं का भार अपने ऊपर लेने के लिए कहना Asking students to take on group projects


प्रश्न पर्यावरण अध्ययन में एक अच्छे दत्त कार्य का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए The main goal of a good work in environmental studies should be


उत्तर-अधिगम विचार के अवसर उपलब्ध कराना Providing learning opportunities


प्रश्न पर्यावरण अध्ययन के शिक्षक के रूप में चिड़ियाघर के भ्रमण का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए As a teacher of environmental studies, the main objective of organizing the zoo excursion should be


उत्तर-शिक्षा सक्रिय अधिगम अनुभव उपलब्ध कराना Provide active learning experiences


प्रश्न प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन में रचनात्मक आकलन को शामिल नहीं करता Does not include formative assessment in environmental studies at primary level


उत्तर-शिक्षार्थियों की ग्रेडिंग और रैंकिंग Grading and ranking of learners


प्रश्न उस वैज्ञानिक का नाम क्या है जिसने सर्वप्रथम मच्छर के पेट के अंदर ताप झांकी और यह सिद्ध किया कि मलेरिया मच्छर से फैलता है तथा इस अनुसंधान के लिए दिसंबर उन्नीस सौ दो में चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त कियाWhat is the name of the scientist who first introduced the heat inside the stomach of the mosquito and proved that malaria is transmitted by the mosquito and received the Nobel Prize in medicine for this research in December 1999?


 उत्तर- रोनाल्ड रॉस


 प्रश्न  रात में जागने वाले जानवर को हर चीज किस रंग की दिखाई देती हैWhat color do the animals see in the night awake?


 उत्तर- केवल काली और सफेद ही देख सकते हैंOnly black and white can be seen


 प्रश्न  पक्षी अपनी गर्दन बहुत अधिक  हिलाते हैं इसका कारण है The reason why birds move their necks a lot


 उत्तर- पक्षियों की आंखों की पुतली भूल नहीं सकतीBird eye pupil can not forget


 प्रश्न  निदान के पश्चात कोई डॉक्टर रोगी से कहता है कि उसके खून में हीमोग्लोबिन की कमी है तो उस रोगी को आयरन की कमी को पूरा करने के लिए क्या-क्या खाना चाहिएAfter diagnosis, a doctor tells the patient that there is a deficiency of hemoglobin in his blood, then what should that patient eat to meet the deficiency of iron


उत्तर- आंवला हरी पत्तेदार सब्जियां और  गुडAmla, green leafy vegetables and good


 प्रश्न  राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन शिक्षण का प्रमुख उद्देश्य होना चाहिएThe National Curriculum Framework 2005 should be the primary objective of teaching environmental studies at the primary level.


 उत्तर -कक्षा कक्षीय, अधिगम को विद्यालय के बाहर  के जीवन से जोड़नाLinking classroom learning to life outside school


 प्रश्न  एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तक में पर्यावरण अध्ययन को उच्च प्राथमिकता और स्थान दिया गया हैEnvironmental Studies has been given high priority and place in NCERT textbook.


उत्तर- चिंतन और विस्मय के लिए शिक्षार्थियों को अवसर उपलब्ध कराने के लिएTo provide opportunities to learners for contemplation and amazement


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी - 22

paryavaran adhyyan 21032021

पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी - 22