पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी - 2

प्रश्न 1.- पर्यावरण के प्रमुख कारकों में निम्नलिखित में से कौन-सा कारक सम्मिलित है?Which of the following factors are included in the major environmental factors?


(a) जलवायु


(b) भौगोलिक स्थिति


(c) वनस्पति


(d) उपर्युक्त सभी


Ans. (d)


प्रश्न 2- चूने का पत्थर कौन-सी शैल है?What is a limestone rock?


(a) परिवर्तित


(b) आग्नेय


(c) अवसादी


(d) ज्वालामुखी


Ans. (c)


प्रश्न 3- जिन शैलों का निर्माण पिघले पदार्थों अर्थात् लावा के जमने से होता है उन्हें कहते हैं-The rocks which are formed by the freezing of molten materials ie lava are called-


(a) अवसादी शैल


(b) रूपान्तरित शैल


(c) आग्नेय शैल


(d) ग्रेनाइट


Ans. (c)


प्रश्न 4- स्थलमण्डल की सबसे निचली परत को क्या कहते हैं?What is the lowest layer of lithosphere called?


(a) सीमा (b) सियाल (c) निफे (d) मैण्टल


Ans. (c)


प्रश्न 5- वायुमण्डल की किस परत में विद्युत आवेशित कण पाए जाते हैं?In which layer of the atmosphere are electrically charged particles found?

(a) समताप मण्डल


(b) आयन मण्डल


(c) बहिर्मण्डल


(d) क्षोभमण्डल


Ans. (b)


प्रश्न 6-  वायुमण्डल की कौन-सी गैस सूर्य की पराबैंगनी किरणों को सोखती है?Which gas in the atmosphere absorbs the sun's ultraviolet rays?



(a) ऑक्सीजन (b) ओजोन (c) नियोन (d) हाइड्रोजन

Ans. (b)


प्रश्न 7- वायुमण्डल में जलवाष्प कहां से पहुंचती है?Where does the water vapor reach the atmosphere?


(a) नदियों-झीलों से


(b) बर्फ से


(c) पर्यावरण से


(d) स्थलमण्डल से


Ans. (a)


प्रश्न 8- स्कर्वी किसकी कमी से होता है?Scurvy occurs due to lack of


(a) विटामिन A


(b) विटामिन B


(c) विटामिन C


(d) आयरन


Ans. (c)


प्रश्न 9- प्रकृति में ऊर्जा का प्रमुख त्रोत है-The main source of energy in nature is-


(a) कोयला


(b) पेट्रोलियम


(c) सौर ऊर्जा


(d) आणविक ऊर्जा


Ans. (c)


प्रश्न 10- निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व पौधे के विकास पर प्रभाव डालता है?Which of the following elements influences plant growth?


(a) मृदा में मौजूद रासायनिक पदार्थ


(b) ह्यूमस


(c) सौर ऊर्जा


(d) ये सभी


Ans. (d)


प्रश्न 11- पृथ्वी पर कितने कैलोरी सौर ऊर्जा प्रति वर्ग सेमी प्रति मिनट प्राप्त होती है?How many calories of solar energy is obtained per square cm per minute on Earth?


(a) 1.94 ग्राम


(b) 1.49 ग्राम


(c) 2.94 ग्राम


(d) 9.14 ग्राम


Ans. (a)


प्रश्न 12- जून 1972 में विश्व पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ था?Where was the World Environment Conference held in June 1972?



(a) जिनेवा

(b) रियो-डि-जेनेरो


(c) स्टॉकहोम


(d) लन्दन


Ans. (c)


प्रश्न 13- ‘पर्यावरण अध्ययन’ की विषयवस्तु में सम्मिलित नहीं है-The subject of 'Environmental Studies' does not include-


(a) राजनीतिक संरक्षण


(b) मृदा संरक्षण


(c) जल संरक्षण


(d) वन संरक्षण


Ans. (a)


प्रश्न 14- स्टार्च एक प्रकार का ……… है।Starch is a type of ……….


(a) कार्बोहाइडेट


(b) वसा


(c) प्रोटीन


(d) विटामिन


Ans. (a)


प्रश्न 15- टांसले एक जाने माने ……… हैं।Tansley is a well-known ……….


(a) पारिस्थितिकीविद्


(b) भू-विज्ञानी


(c) जेव भूगोलवेत्ता


(d) प्राणी वैज्ञानिक


Ans. (a)


प्रश्न 16- पर्यावरण अध्ययन की प्रकृति हैThe nature of environmental studies is


(a) एकल अनुशासनिक


(b) द्वि-अनुशासनिक


(c) संकुचित


(d) बहु-अनुशासनिक


Ans. (d)


प्रश्न 17- निम्नलिखित में से कौन जीवमण्डल में शामिल है?Which of the following is included in the biosphere?


(a) पेड़-पौधे


(b) जीव-जन्तु


(c) मानव


(d) ये सभी


Ans. (d)


प्रश्न 18- हम चारों ओर जिन दशाओं से घिरे हुए हैं, उनका योग ……. कहलाता है।The sum of the conditions that we are surrounded around….  It is called.


(a) जीव मण्डल


(b) आकाश


(c) पृथ्वी


(d) पर्यावरण


Ans. (d)


प्रश्न 19- पर्यावरण का जैविक कारक कौन-सा है?What is the biological factor of the environment?


(a) मृदा (b) वनस्पति


(c) वायु (d) प्रवाहित जल


Ans. (b)


प्रश्न 20- प्रभावकारी दशाओं का यह सम्पूर्ण योग जिसमें जीव रहते हैं, कहलाता है :This complete sum of the influential conditions in which the organisms live is called:


(a) वायुमण्डल


(b) जैवमण्डल


(c) पर्यावरण


(d) जलमण्डल


Ans. (c)


प्रश्न 21- विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है?When is World AIDS Day celebrated?


(a) 1 अप्रैल को


(b) 1 दिसम्बर को


(c) 1 मई को


(d) 1 जनवरी को


Ans. (d)


प्रश्न 22- निम्नलिखित में से कौन हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और मधुमेह से संबंधित है?Which of the following is related to heart disease, high blood pressure and diabetes?


(a) कुपोषण


(b) कुपोषण और अल्प खुराक


(c) अति खुराक


(d) अल्प खुराक


Ans. (d)


प्रश्न 23-. प्रकाश संश्लेषी पौधे कहलाते हैं?What are photosynthetic plants called?


(a) परपोषी


(b) मांसाहारी


(c) स्वपोषी


(d) शाकाहारी


Ans. (c)


प्रश्न 24- निम्नलिखित में से कौन-सा जैवीय घटक नहीं है-Which of the following is not a biotic component-


(a) मृदा


(b) उपभोक्ता


(c) कीट


(d) हरे पौधे


Ans. (a)


प्रश्न 25- पतझड़ वन पाए जाते हैं-Autumn forests are found-


(a) उच्चतापी क्षेत्र में


(b) निम्नतापी क्षेत्र में


(c) मध्यतापी क्षेत्र में


(d) हैकिस्टोर्थम क्षेत्र में


Ans. (c)


प्रश्न 26- पारिस्थतिकी (Ecology) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने किया था?Which scientist first used the term Ecology?


(a) हैन्स रीटर


(b) ई. जे. कोमाण्डी


(c) र्अन्स्ट हैकेल


(d) चार्ल्स एल्टन


Ans. (b)


प्रश्न 27-  पारिस्थितिकी प्रकृति की संरचना व कार्य का अध्ययन है।” यह कथन निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक का है?Ecology is the study of the structure and function of nature. "  Which of the following scientists is making this statement?


(a) ई. पी. ओडम (b) चार्ल्स एल्टन


(c) ई. वार्मिंग (d) अन्सर्ट हैकेल


Ans. (a)


प्रश्न 28- पृथ्वी का कितने प्रतिशत भाग जल से घिरा है?What percentage of the Earth is surrounded by water?


(a) 29% (b) 71% (c) 69% (d) 50%


Ans. (b)


प्रश्न 29- वायुमण्डल की वह परत जहां तापमान प्रायः एकसमान रहता है, कहते हैं-The layer of the atmosphere where the temperature is usually uniform is called-


(a) क्षोभमण्डल


(b) समताप मण्डल


(c) आयन मण्डल


(d) क्षोभ सीमा


Ans. (b)


प्रश्न 30- समताप मण्डल की मोटाई कितनी है?What is the thickness of the stratosphere?


(a) 50-55 किमी


(b) 40-45 किमी


(c) 30-35 किमी


(d) 25-30 किमी


Ans. (c)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी - 22

paryavaran adhyyan 21032021

पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी - 22